[Team Insider]: राजधानी रांची (Ranchi) के नामकुम (Namkum) थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में दो महिला की मौत हो गई और 4 लोग घायल हुए हैं। बता दे कि नामकुम के सदाबहार चौक पर यह घटना घटी| जहां कार और ऑटो के बीच में टक्कर हुई । जिससे या दुर्घटना घटी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेज दिया। वही पुलिस जांच में जुट गई है ।
क्या है मामला
नामकुम थाना इलाके के सदाबहार चौक की है । जहां तेज गति से आ रही कार ने टेंपो को टक्कर मार दी। जिसे टेंपो में सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । जबकि पांच घायलों को PCR ने रिम्स पहुंचाया । वही दो कि हालत गंभीर बताई जा रही है। वही बता दे की घटना सुबह 7:30 बजे की है। उस वक्त इलाके में काफी घना कोहरा था| टैंपू में सवार सभी लोग दैनिक कार्य के लिए अपने काम पर जा रहे थे उसी दरमियान तेज गति से आ रही कार ने टेंपो को टक्कर मार दी | मौके पर कार का ड्राइवर भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया और परिजनों को इसकी सूचना दे दी। वही कार में सवार एक व्यक्ति को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मिली सुचना के अनुसार गाड़ी किसी आर्मी मैन की है।