RANCHI: रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र में दर्दनाक तस्वीर देखने को मिली। एक नवजात नाली में फेंका हुआ मिला। हालांकि एक व्यक्ति की नजर नवजात पर पड़ी। जिसके बाद नवजात को उसने उठाया तो नवजात की सांसे चल रही थी। हालांकि नवजात खून से लथपथ था। जिसे स्थानीय लोगों ने साफ सुथरा किया और प्राथमिक उपचार भी कराया।
जिसके बाद बच्चे को लेकर सभी धुर्वा थाने पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने CWC को बच्चे की बरामदगी की सूचना दी और फिर करुणा आश्रम से जुड़ी एक महिला सदस्य धुर्वा थाने पहुंची और बच्चे को लेकर रानी चिल्ड्रेन अस्पताल ले गई। ताकि बच्चे को सुरक्षित किया जा सके। मामले की जानकारी देते हुए लोगों ने बताया की बच्चा महज एक दिन का है जिसे जगन्नाथपुर के समीप एक नाले मे फेंक दिया गया था। वही बच्चे को गोद लेने के लिए जितेंद्र नायक और उनकी पत्नी आगे आए है उनका कहना है कि वे बच्चा को अच्छे से परवरिश करेंगे।