[Team Insider]: गया पुलिस ने एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि 4 जनवरी को शहर के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र अंतर्गत विशुनगंज चौक स्थित ज्वेलरी दुकान से 5 लाख रुपये के जेवरात की चोरी हुई थी। पुलिस ने इसे चुनौती के रूप लिया था। एसपी भारत सोनी के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई थी। टीम के अनुसंधान में पता चला कि इसी तरह की चोरी उत्तरप्रदेश के चंदौली में भी हो रही है। टीम उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर में छापेमारी कर चोरी कांड के 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
गिरोह के सदस्य अलग-अलग राज्यों में करते हैं चोरियां
एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि इसी गिरोह द्वारा गया के विशुनगंज चौक स्थित ज्वेलरी दुकान से चोरी की गई थी। इनसे चोरी किए गए आभूषण बरामद हुए हैं। ये अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य हैं, जो अलग-अलग राज्यों में चोरी करते हैं।
नाबालिग बच्चे के अपहरण मामले का भी खुलासा
नाबालिग बच्चों के अपहरण करने वाले गिरोह मामले पर एसएसपी ने बताया कि 3 नवंबर को गया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रसलपुर गांव निवासी बाल्मीकि सिंह के 7 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार का अपहरण हुआ था। गैंग ने फिरौती में 6 लाख मांगे थे। पुलिस दबिश के कारण अपहरणकर्ता उक्त बच्चे को गया के ही बंधुआ रेलवे गुमटी के पास छोड़ फरार हो गए थे। पुलिस के अनुसंधान में इसमें शामिल 4 लोगों को नवादा से गिरफ्तार किया गया है। इनमें मुख्य सरगना रोशन कुमार व उनके सहयोगी छोटू कुमार उर्फ कमांडो, शिवम कुमार मिश्रा, सत्यम कुमार उर्फ नेपाली हैं। इनसे फिरौती कांड में इस्तेमाल मोबाइल, सिम कार्ड व स्कॉर्पियो को जब्त किया गया है। कुछ और लोग भी वारदात में शामिल हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।