RAMGARH: रामगढ़ जिले के भुरकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत कल रात स्याल दस नंबर खदान के पास अपराधकर्मियों ने उरीमारी थाना में कार्यरत पुलिस कांस्टेबल को गोली मारकर ह’त्या कर दी। पंकज कुमार दास ड्यूटी खत्म होने के बाद अपने घर Jh24j-2655 अपाची बाईक पर सवार होकर पतरातु सांकूल की और जा रहे थे। इस बीच घात लगाए अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। वहीं सूचना मिलते ही एसडीपीओ बिरेंद्र चौधरी, थाना प्रभारी अमित कुमार पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पहुंची और घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया। साथ ही शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी है। पंकज कुमार दास पिता धीरज राम सांकूल निवासी के रूप में हुई है जो उरीमारी थाना में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत था। सूत्रों के अनुसार कांस्टेबल पंकज कुमार का दो माह पूर्व ही विवाह हुआ था और पति पत्नी के बीच आपसी नाराजगी चल रही थी। ऐसे में हर पहलू की जांच कर रही है। उनके पत्नी और ससुराल वाले भी संदेह के घेरे में है।
Bihar Land Survey: 2026 तक हर किसान को मिलेगा यूनिक खाता नंबर
Bihar Land Survey: बिहार सरकार ने राज्य के सभी भूमि स्वामियों (Land Owners) के लिए एक क्रांतिकारी पहल की है।...