DHANBAD : धनबाद जिले के नक्सल प्रभावित टुंडी के कमारडीह पंचायत के पंचायत भवन में जनसंवाद करने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन पहुंचे जहां उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने ने कहा की प्रदेश के गांवों में जाकर जनता से सीधा संवाद करने का सिर्फ एक उद्देश्य है, ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत होना। उन्होंने आगे कहा कि इसी उद्देश्य के तहत राज्य के 23 जिलों में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान जनता से सीधा संवाद किया जा चुका है। जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई है। आज टुंडी के क्षेत्र में जन समस्याओं को सुना गया है, सभी के निष्पादन के लिए निर्देश भी दे दिया गया है। आगे उन्होंने कहा कि वे भी गांव से ताल्लुक रखते है और उनके दुख दर्द को समझते है।
23 जिलों का कर चुके है दौरा
झारखंड की जनता तक पहुंचने के उद्देश्य से राज्यपाल ने अब तक 23 जिलों का दौरा कर लिया है। आम जन की समस्याओं से अवगत होने के लिए राज्यपाल अब खुद गांव की ओर चल पड़े है। जनसंवाद में महज 60 लोगों को राज्यपाल के कार्यक्रम में शिरकत करने की अनुमति दी गई, जबकि सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण बाहर खड़े इंतजार करते रहे। बाद में लोगों ने मीडिया के समक्ष अपनी नाराजगी का इजहार किया और जिला प्रशासन को जमकर खरी-खोटी सुनाई।