RANCHI : रिम्स में कुछ महीने पहले हॉस्पिटल में इलाज को आने वाले मरीजों को सस्ती दर पर दवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अमृत फार्मेसी की शुरुआत की गई। लेकिन कुछ महीने में ही संचालक मनमानी पर उतर आया है। न तो मरीजों को सभी दवाएं मिल रही है और न ही रात में स्टोर खुल रहा है। इससे मरीजों की परेशानी जस की तस बनी हुई है। संचालक के इस रवैये को देखते हुए डायरेक्टर ने सख्त निर्देश दिया है। जिसके तहत अमृत फॉर्मेसी के संचालक को करार के तहत सभी दवाएं, स्टेंट व इंप्लांट संस्थान में जल्द से जल्द हर समय उपलब्ध कराने की हिदायत दी गई है। डायरेक्टर डॉ राजीव कुमार गुप्ता ने संचालक से कहा कि जो मरीज किसी भी योजना से जुड़े नहीं हैं, उन्हें भी स्टेंट व इंप्लांट छूट के साथ देना सुनिश्चित करें। उन्होंने दुकान 24 घंटे खुली रखने के भी निर्देश दिए।
सभी एचओडी को लिस्ट मुहैया कराएं
नोडल पदाधिकारी डॉ राकेश रंजन ने बताया कि फार्मेसी के संचालक को निर्देश दिया गया है कि रिम्स के सभी विभागों के एचओडी को अपने पास उपलब्ध दवाओं की सूची मुहैया कराए। जिससे कि डॉक्टरों को भी उपलब्ध दवाओं की जानकारी होगी। बता दें कि करार के तहत अमृत फार्मेसी को मरीजों के लिए ब्रांडेड दवाएं 30% कम दर पर उपलब्ध करानी है। जबकि जेनरिक दवाओं पर एमआरपी से 70-80 परसेंट छूट देने का करार किया गया है। वहीं दुकान का संचालन 24 घंटे करना है। जिससे कि इलाज के लिए आने वाले मरीजों को इमरजेंसी की दवाएं भी आसानी से उपलब्ध हो सके।