ओडिसा के बालासोर में हुए हादसे से देश अभी तक उभर नहीं पाया है। लेकिन इसके बाद भी रेलवे की लापरवाही की मामले में कमी नहीं आई है। दरअसल ट्रेन के बेपटरी होने का नया मामला बिहार के समस्तीपुर से सामने आया है। जहां मालगाड़ी का इंजन बिना ड्राइवर के ही आगे बढ़ने लगा। जिससे उसके चार पहिए बेपटरी हो गए। इस घटना के बाद से मौके पर अफरा-तफरी का महौल बन गया। रेलवे अधिकारियों में भी हड़कंप मच गया। फिलहाल रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच में जुटे हुए हैं।
टेरर फंडिंग के खिलाफ NIA का सख्त रुख, लंबे समय से फरार आरोपी आनंद पासवान गिरफ्तार
टल गया बड़ा हादसा
बता दें कि ये घटना पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड के कर्पूरीग्राम स्टेशन स्थित रैक प्वाइंट की है। दरअसल रैक प्वाइंट पर सीमेंट अनलोड हो रहा था। मालगाड़ी में लोड सीमेंट को निकल कर मजदूर ट्रक में लोड कर रहे थे। तभी अचानक ट्रेन का इंजन आगे बढ़ने लगा और उसके चार पहिए बेपटरी हो गए। हैरानी कि बात ये है कि उस वक्त ट्रेन में ड्राईवर भी नहीं था। घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलकर्मियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे। हालांकि कई बड़ा हादसा होने से टल गया।
बयान देने से बच रहे अधिकारी
इस मामले में कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है हालांकि रेलकर्मियों का कहना है कि इंजन जहां लगा था वहां ढलान थी इसी वजह से वह आगे बढ़ गई। इस घटना के बाद मौके पर बचाव और राहत कार्य की टीम मौके पर पहुंची है और बेपटरी हुए इंजन को पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस हादसे का ट्रेनों के आवागमन पर कोई असर नहीं पड़ा है