लगातार दो बार कैबिनेट बैठक स्थगित होने के बाद आज यानि की मंगलवार को कैबिनेट की बैठक होगी। सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी। जिसमें विभिन्न प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। इस बैठक में कई विभाग के मंत्री उपस्थित होगें। बैठक सुबह 11:30 मुख्य सचिवालय स्थित कैबिनेट हॉल में की जाएगी। दरअसल,पिछली बार तमिलनाडु दौरे को लेकर नीतीश कुमार की कैबिनेट बैठक स्थगित कर दी गई थी। हालांकि उनकी सेहत खराब होने की वजह से वो तमिलनाडु दौरे पर भी नहीं जा पाए, दूसरी बैठक भी सेहत खराब रहने की वजह से स्थगित कर दी गई थी।
रोजगार को लेकर लोगों की रहेगी विशेष नजर
इससे पहले हुई कैबिनेट बैठक में 12 एजेंडों पर मुहर लगी थी। जिसके तहत विधायकों और विधान पार्षदों के लिये मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना के तहत हर साल 3 करोड़ की जगह 4 करोड़ की योजनाओं के अनुशंसा करने पर भी फैसला हुआ था। इसके साथ ही दरभंगा मेडिकल कॉलेज को 2500 बेड का अस्पताल बनाने का बड़ा फैसला लिया गया था। वहीं इस बार सबकी नजर 10 लाख नौकरी पर रहेगी। सरकार ने 10लाख नौकरी और रोजगार देने का वादा किया है। जिसके बाद से लोग इंतजार कर रहे है। कि सरकार नौकरी और रोजगार को लेकर कोई फैसला लेती है या नहीं