लगातार दो बार कैबिनेट बैठक स्थगित होने के बाद आज यानि की मंगलवार को नीतीश कैबिनेट की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता सीएम नीतीश कुमार ने की। जिसमें विभिन्न प्रस्तावों पर मुहर लगी। इस बैठक में कुल 25 एजेंडे पर मुहर लगी है। बैठक कई विभाग के मंत्री उपस्थित रहे। बैठक सुबह 11:30 मुख्य सचिवालय स्थित कैबिनेट हॉल में हुई। दरअसल,पिछली बार तमिलनाडु दौरे को लेकर नीतीश कुमार की कैबिनेट बैठक स्थगित कर दी गई थी। हालांकि उनकी सेहत खराब होने की वजह से वो तमिलनाडु दौरे पर भी नहीं जा पाए, दूसरी बैठक भी सेहत खराब रहने की वजह से स्थगित कर दी गई थी।