बिहार में अपराधियों का बोलबाला होता जा रहा था। ह’त्या, रे’प या फिर लूटपाट करना इनकी दिनचर्या में शामिल हो गया है। पुलिस प्रशासन से बेखौफ होकर ये घटना को अंजाम देते है। ताजा मामला छपरा से है। जहां जीआरपी थाना से महज कुछ दूरी पर एक युवक की निर्मम ह’त्या कर दी गई। और प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी। मृ’तक की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के धूप नगर निवासी सुनील यादव के 26 वर्षीय पुत्र कृष्णा यादव के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि मृ’तक ट्रेन पकड़ने छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन जा रहा था। इसी दौरान कचहरी रेलवे स्टेशन स्थित जीआरपी थाना से महज कुछ कदम की दूरी पर अपराधियों ने चाकू मार दी, घटना की सूचना पर पहुंची जीआरपी टीम ने युवक को छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृ’त घोषित कर दिया गया। जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की सूचना मृ’तक के परिजनों को दी गई। सूचना मिलने पर परिजन रोते हुए अस्पताल पहुंचे। और मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
नीतीश की कैबिनेट बैठक आज, क्या लगेगी 10 लाख नौकरी के वादों पर मुहर ?
संदेह के दायरे में युवक की हत्या
कृष्णा यादव का मौ’त पूरी तरह संदेह के दायरे में है कि किन परिस्थितियों में उसकी ह’त्या जीआरपी थाने से महज कुछ कदम की दूरी पर की गई। इस घटना का कारण लूटपाट है या कुछ और यह तो जांच का विषय है। लेकिन चाकू लगने के बाद उसके द्वारा शहर के नगर थाना अंतर्गत मौना चौक मोहल्ला निवासी एक युवती को फोन किया गया था, जो कि अपनी छोटी बहन के साथ कचहरी स्टेशन जीआरपी थाना पहुंची और पुलिस के सहयोग से गंभीर स्थिति में कृष्णा यादव को छपरा सदर अस्पताल लाया गया।
जहां, ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृ’त घोषित कर दिया गया। जिसके बाद पुलिस दोनों बहनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस मामले में युवती का कहना है कि पटना से आने के बाद युवक उसके घर पर था। और आज सुबह पटना जाने के लिए ट्रेन पकड़ने कचहरी स्टेशन गया था। जहां कुछ देर बाद ही उसका फोन आया कि उन्हें चाकू लग गया है, जिसके बाद वह स्टेशन आई।
इस मामले में मृतक के बड़े भाई मुन्ना यादव ने बताया कि कृष्णा का एमटीएस का परीक्षा था। जिसके लिए वह पटना से छपरा आया था लेकिन उनको यह जानकारी नहीं थी कि वह कब चला और किसके यहां रुका था। वहीं सूचना के बाद रेल डीएसपी कचहरी स्टेशन पहुंचे और मामले की तफ्तीश शुरु कर दी है।