JAMSHEDPUR: आजसू पार्टी के पूर्वी सिंहभूम जिला समिति द्वारा जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने अपनी 4 सूत्री मांगो को रखा। उन्होंने टाटानगर रेल प्रबंधन के सहायक मंडल अभियंता प्रथम के कार्यालय पहुंच अपनी मांगो और समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई की मांग की अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी।
जलजमाव की स्थिति उत्पन्न
उन्होंने कहा वर्तमान समय में जुगसलाई स्टेशन रोड वीर कुंवर सिंह चौक रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे बारिश के मौसम में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जिसकी वजह से राहगीरों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। चारों तरफ से रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो जाता है। पानी जमा होने के कारण सड़क में काफी गड्ढे हो चुके हैं। जो दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहा है ।
कई बार हो चूका है एक्सीडेंट
स्टेशन रोड संकटा सिंह पेट्रोल पंप से लेकर रेलवे ओवरब्रिज तक सड़क का हाल पूरी तरह से बेहाल है। कई बार लोग गंभीर रूप से दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं। लोगों की जान जाते-जाते बची है। साथ ही साथ जुगसलाई रेलवे ओवर ब्रिज बन जाने के कारण जहां एक तरफ वाहन चालकों को काफी सहूलियत हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ पैदल चलने वाले राहगीर परेशान हो रहे हैं। उन्हें 1 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ रहा है। ऐसे में वर्तमान समय में फुटओवर ब्रिज की मांग आजसू पार्टी द्वारा की जा रही है।