नरकटियागंज के शिकारपुर थाना क्षेत्र के भथौड़ा गांव में करंट की चपेट में आने से एक बच्चे की मौ’त हो गई है। मृ’त बच्चे की पहचान भथौड़ा गांव निवासी सदरे आलम के 5 वर्षीय पुत्र शकील आलम के रूप में हुई है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शकील पड़ोस के किसी घर में खेल रहा था। इसी दौरान बच्चा करंट की चपेट में आ गया। वहीं घटना की सूचना पर उसके परिजन उसे आनन फानन में इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पहुंचाए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृ’त घोषित कर दिया। इस मामले में अस्पताल में तैनात डॉक्टर गोविंद शुक्ला ने बताया कि बच्चा मृ’त हालत में अस्पताल लाया गया था।
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा की दो टूक.. पटना के 4 CO को नोटिस, 31 दिसंबर तक निपटेंगे लंबित मामले
बिहार में जमीन से जुड़े विवादों (Bihar Land Reform) को सुशासन की सबसे बड़ी चुनौती मानते हुए डिप्टी सीएम सह...




















