पर्व-त्योहार के समय बिहार सरकार अपने कर्मचारियों का खासा ख्याल रखती है। बकरीद के पहले भी बिहार सरकार ने ऐसा ही कुछ किया है। मुस्लिम समुदाय के बड़े पर्वों में से एक बकरीद 29 जून को है। इसको ध्यान में बिहार सरकार ने सरकारी कमर्चारियों का वेतन और पेंशनभोगियों को पेंशन समय से पहले देने का निर्णय लिया है। जून महीने का वेतन और पेंशन का भुगतान कल यानि 28 जून को कर दिया जाएगा। इसको लेकर वित्त विभाग की तरफ से आदेश भी जारी कर दिया गया है। राज्यपाल के प्रधान सचिव, बिहार विधान सभा के सचिव, ए जी, पटना हाईकोर्ट, सभी एडीशनल मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, ट्रेजरी ऑफिस और स्थानीय आयुक्त बिहार भवन को निर्देश जारी किया है। बिहार में तकरीबन चार लाख कर्मचारी और साढ़े तीन लाख पेंशन भोगी हैं। जिन्हें इस निर्णय का लाभ मिलेगा।