बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने जान से मारने की धमकी दी है। गोल्डी बराड़ ने कहा है कि हम सलमान खान को मार डालेंगे, हम उसे जरूर मारेंगे। भाई साहब (लॉरेंस) ने कहा था कि वह माफी नहीं मांगेगा। बाबा तभी दया दिखाएंगे जब उन्हें दया आएगी। गोल्डी ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस के इंटरव्यू का जिक्र करते हुए कहा कि सलमान खान को मारना उनके जीवन का लक्ष्य है। यह बात गोल्डी ने एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में कही। गोल्डी बराड़ इन दिनों कनाडा-अमेरिका में कहीं छिपा है।
जब मौका मिलेगा, उसे मार देंगे
एक चैनल को दिए इंटरव्यू में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ ने कहा कि उसका गैंग सलमान खान को जरूर मारेगा। वॉन्टेड गैंगस्टर ने कहा कि जब भी हमें मौका मिलेगा, हम उसे मार देंगे। उसे भाई साहब (लॉरेंस बिश्नोई) ने बताया था कि सलमान खान ने माफी नहीं मांगी है। बाबा दया सिर्फ तब दिखाते हैं, जब कोई माफी के काबिल होता है। गोल्डी ने कहा कि उनकी यह बात सिर्फ सलमान खान तक ही सीमित नहीं है। जब तक जीवित हैं, अपने सभी दुश्मनों के खिलाफ प्रयास जारी रखेंगे।
सलमान क्यों हैं लॉरेंस गैंग के निशाने पर
लॉरेंस ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि सलमान ने हमारे समाज को काफी नीचा दिखाया है। हमारे बिश्नोई समाज में पेड़-पौधों और जीवों को लेकर काफी मान्यता है। उसने हमारे समाज का अपमान किया। उसने हिरण की हत्या की। राजस्थान के बीकानेर में बिश्नोई समाज का एक मंदिर है और सलमान वहां आकर माफी मांग ले। अगर वो ऐसा करते हैं तो फिर उनसे हमारा कोई मतलब नहीं रह जाएगा और ऐसा नहीं करते हैं तो हम बगैर कानून का सहारा लिए अपने तरीके से हिसाब लेंगे। सलमान को लेकर उसके दिल में बचपन से ही गुस्सा है। उनका ईगो जरूर तोड़ेंगे।