इस वक्त की बड़ी खबर बेगूसराय से सामने आ रही है। जहां चलती हुई एक मिनी बस में आग लग गई। आग लगते ही बस में सवार सवारियों में भगदड़ मच गई। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना फायर बिग्रेड की टीम को दी। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। गनीमत ये रही की इस घटन में कोई हताहत नहीं हुआ। समय रहते ही सभी यात्री बस से नीचे उतरने में कामयाब रहे।
ललन के गढ़ से शाह ने मोदी को पावर के साथ नीतीश के पैकअप का लगवाया नारा
जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि घटना बेगूसराय के नगर थाना क्षेत्र के कपस्या चौक के पास की है। यही पर हुई मिनी बस में आग लग गई। जैसे ही बस में आग लगी सभी सवारी आनन-फानन में बस से नीचे उतर गए। वही घटना के बाद बस के ड्राइवर और खलासी मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची है और जांच में जुट गई है। पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर किस वजह से बस में आग लगी। चालक और खलासी की भी तलाश की जा रही है। हालांकि अभीतक आग लगाने की वजह का पता नहीं चल सका है।