बिहार में राजनीतिक गतिविधियां एक बार फिर सिर उठाने लगी हैं। पहले विपक्षी एकता ने राजनीतिक पारा बढ़ाया। फिर सीएम नीतीश कुमार और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की एक ही दिन एक ही वक्त में राजभवन दौरे ने कन्फ्यूजन फैलाया। अब सीएम नीतीश कुमार ने जदयू विधायकों से वन-टू-वन मुलाकात की शुरुआत की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वे लगातार जदयू विधायकों से मिलकर फीडबैक ले रहे हैं।
सबके मन में यही सवाल, क्या पूछेंगे नीतीश कुमार
विधायकों से मुलाकात का सिलसिला तो सीएम नीतीश कुमार ने शुरू कर दिया है। अब विधायकों के मन में यही सवाल है कि नीतीश कुमार आखिर किस मुद्दे पर बात करना चाहेंगे। दो दिन पहले शालिनी मिश्रा और अजय चौधरी से सीएम की मुलाकात हुई थी। तब चर्चा निकली थी कि वे क्षेत्र के विकास कार्यों का फीडबैक ले रहे हैं। लेकिन बात सिर्फ इतनी नहीं हो सकती, ऐसा राजनीतिक जानकार मान रहे हैं। क्योंकि क्षेत्र का फीडबैक समाधान यात्रा के जरिए ग्राउंड पर जाकर सीएम नीतीश कुमार ने फरवरी माह तक लिया है। ऐसे में बात इससे अधिक भी हो सकती है।
महागठबंधन सरकार का फीडबैक?
अब माना जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार आगे की रणनीति पर काम कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चर्चा यह भी है कि नीतीश कुमार अपने विधायकों से मुलाकात कर महागठबंधन सरकार का फीडबैक ले रहे हैं। ताकि जनता के मूड का पता चल सके। शुक्रवार को भी सीएम नीतीश कुमार विधायकों से मिलेंगे। इसके लिए सुबह 11 बजे का वक्त तय हुआ है।