राजधानी पटना में गुरुवार को हुई भारी बारिश से बुरा हाल हो रखा है। हर साल की तरह नगर निगम के सारे दावों की पोल खुल गई है। पटना के कई हिस्से पानी-पानी हुए पड़े हैं। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ड्रेनेज सिस्टम पूरा फेल लग रहा है। नालों का पानी सड़क के ऊपर से बह रहा है। वही कई रिहाईशी इलाके की सड़क भी धस गई है। आज सुबह ही वीरचंद पटेल मार्ग में एक जस्टिस के आवास के बाहर की सड़क धस गई।
जिसमें उनकी गाड़ी भी फंस गई। वही अब पटना के सबसे व्यस्त रहने वाले बोरिंग कनाल रोड से भी ऐसी ही खबर आ रही है। जहां विष्णु पैलेस के पास की सड़क अचानक से धस गई है। जिमसें पानी का छिडकाव करने वाले टैंकर के पहिए धंस गए हैं। पहिए को निकालने के लिए काफी मशक्कत की जा रही है।
मणिपुर के CM बीरेन सिंह दे सकते हैं इस्तीफा, राज्यपाल से मिलने पर कयास तेज