बिहार में लगातार सड़क हादसे बढ़ते जा रहे है। प्रशासन सड़क हादसे कम करने को लेकर लगातार अभियान चला रही है। पर सड़के अभी भी जड़-जड़ है, हेलमेट और लाइसेंस तो चेक किए जाते है। पर गाड़ी की स्पीड कितनी हो यह तय नहीं किया गया है। ड्राइविंग आती है या ड्राइविंग लाइसेंस खरीदी गई है। इसकी जांच नहीं की जाती। अभियान के नाम पर लाइसेंस और हेलमेट चेकिंग कर सड़क हादसे को रोकने की कोशिश की जाती है। यहां अनियंत्रित गाड़ी चलाने की वजह से सबसे ज्यादा हादसे होते है। जिसमें बेगुनाह लोगों की जान चली जाती है। इसी कड़ी में ताजा मामला मुंगेर से है। जहां शनिवार की सुबह अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर, बोलेरो समेत पांच दुकानों को रौंद डाला, जिसमें एक व्यक्ति की मौ’त हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए।
चलती बस से युवक को उतार कर पुलिसकर्मी ने की पिटाई, थूक भी चटवाया
हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर और बोलेरो को टक्कर मारने के बाद भाग रहा था, इसी दौरान एनएच के किनारे स्थित पांच दुकानों को क्षतिग्रस्त करते हुए एक दुकान में जा फंसा। इस हादसे में एक शख्स की मौके पर ही मौ’त हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि मृ’तक के श’व को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसा के बाद ड्राइवर ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया।