CHATRA : उतरी वन प्रमंडल अंतर्गत प्रतापपुर में वनकर्मियों द्वारा वृद्ध को उठक-बैठक कराने का मामला तूल पकड़ रहा है। वनकर्मियों के गैर जिम्मेदाराना करतूत का वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कानून व्यवस्था व कार्यशैली पर सवाल उठाया है। साथ ही उन्होंने गरीबों पर कार्रवाई के नाम पर जुल्म ढाने का गंभीर आरोप लगाया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने वीडियो ट्वीट कर लिखा शर्मनाक। इसके बाद सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर डीसी को मामले की जांच करते हुए रिपोर्ट देने को कहा है। इससे पहले डीएफओ राहुल मीणा ने दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई के बारे में कहा कि मामला उतना बड़ा नहीं है जितना बनाया जा रहा। बताते चलें कि एक वृद्ध जलावन के लिए लकड़ियां लेकर जा रहे थे। जिन्हें वनकर्मियों ने रोककर उठक-बैठक कराई।
सिर्फ दलित नहीं, सबके नेता बनो.. जीतन राम मांझी ने चिराग पासवान को दे दी नसीहत
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने एक बार फिर चिराग पासवान पर निशाना साधा है। एक बयान...