नरकटियागंज: शिकारपुर थाना क्षेत्र के लौकरिया गांव में ग्रामीणों ने चोरी करते एक चोर को पकड़ लिया है। जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है। चोर की पहचान खजुरिया बरवा निवासी समसाद आलम के रूप में की गई है। इस मामले को लेकर लौकरिया गांव निवासी सबरु मुखिया ने शिकारपुर थाना में चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें बताया है। कि समसाद चोरी की नियत से 29 जून को सुबह करीब 4 बजे उसके घर में घुसकर पेटी तोड़ रहा था। पेटी तोड़ते वक्त खटपट की आवाज आ रही थी, आवाज सुनकरस जब उसकी और उसके परिवार के लोगो की नींद खुली तब चोर भागने लगा, जिसके बाद उसने शोर मचाना शुरु किया।
आवाज सुन कर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए और चोर को दबोच लिया। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पहुंची पुलिस चोर को गिरफ्तार कर थाना लेकर चली गई। मामले में थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने बताया कि सबरु मुखिया के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर धराए चोर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर, बोलेरो समेत पांच दुकानों को रौंदा, एक की मौ’त कई लोग हुए घायल