महाराष्ट्र में एनसीपी में बड़ी टूट हुई है। अजित पवार के बागी तेवर से शरद पवार को बड़ा झटका लगा है। एनसीपी के कई विधायकों के साथ अजित पवार महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गए हैं। अजित पवार को उपमुख्यमंत्री का पद भी मिल चुका है। वही शरद पवार का कहना है कि उनके लोगों ने उन्हें धोखा दिया है, लेकिन वो नये सिरे से अपनी पार्टी को मजबूत करेंगे। वही इस पुरे मामले पर बिहार में भी बयानबाजियों का दौर चला रहा है। एक ओर महागठबंधन के विरोधी दलों द्वारा जदयू के टूटने की भविष्यवाणी की जा रही है। वही राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव का भी बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने शरद पवार की जमकर तारीफ की है। साथ ही जदयू में टूट की चर्चा पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।
NCP में टूट से बिहार BJP की बांछे खिली, JDU के टूटने के दावे तेज
“हम बिहार को हिलने नहीं देंगे“
लालू यादव ने कहा कि शरद यादव का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता। भाजपा का सफाया हो रहा है। बिहार में तो बीजेपी का खेल चलने वाला ही नहीं है। पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए राजद सुप्रीमो ने कहा शरद पवार पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। शरद एक हैसियत हैं और एक ताकत हैं। उस ताकत को नरेंद्र मोदी ने हिलाने की कोशिश की है। इस कोशिश में सब फेल हो जाएंगे। बिहार में महाराष्ट्र वाला हाल होने के दावे पर भी लालू यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हमने सुना है कि सब चर्चा कर रहे हैं कि बिहार के सांसदों को तोड़ो, सांसदों को निकालो। बिहार कहां हिलता-डुलता है, हम बिहार को हिलने नहीं देंगे। बिहार नहीं हिलेगा लेकिन बिहार से इनका सफाया होना तय है।