आज से सावन की शुरुआत हो गई है। हिंदू धर्म में सावन बहुत ही खास होता है। कहते है, सावन शिव को बहुत प्रिय है। सावन में शिव की पूजा करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती है। मंदिर में पूरा सावन भक्तों की भाड़ी भीड़ लगी रहती है। हालांकि इस साल का सावन और भी खास होने वाला है। क्योंकि इसबार करीब 19 साल बाद सावन एक महीने का नहीं बल्कि 2 महीने का होगा। इस सावन में आठ सोमवार होंगे। जबकि दो पूर्णिमा और दो अमावस्या की भी पूजा की जाएगी। पहली सोमवारी 10 जुलाई जबकि आखिरी सोमवारी 28 अगस्त को। शुद्ध सावन की शुरुआत आज से हो चुकी है, जो की कृष्ण पक्ष में पड़ रहा है।
अधिकमास महीने की शुरुआत 18 जुलाई से होगी
इस बार का सावन दो तरीके से बहुत खास है। करीब हर तीन साल पर हिंदी पंचांग के अनुसार एक अधिकमास महीना होता है, जिसे मलमास भी कहते हैं। कई सालों बाद सावन में अधिकमास महीना लगा है। अधिकमास महीने की शुरुआत 18 जुलाई से होगी। जिसे सावन ही कहा जाएगा। 16 अगस्त को अमावस्या के साथ अधिकमास महीना खत्म होगा। इसके बाद शुक्ल पक्ष में शुद्ध सावन की शुरुआत 17 अगस्त से होगा, और पूर्णिमा के साथ 31 अगस्त को समाप्त हो जाएगा।
सावन के आठ सोमवारी
- प्रथम सोमवार 10 जुलाई
- दूसरा सोमवार व हरियाली अमावस्या 17 जुलाई
- तीसरा सोमवार 24 जुलाई
- चतुर्थ सोमवार, प्रदोष व्रत 31 जुलाई
- पांचवां सोमवार 7 अगस्त
- छठा सोमवार व सोम प्रदोष व्रत 14 अगस्त
- सातवां सोमवार, नाग पंचमी 21 अगस्त
- आठवां व अंतिम सोमवार 28 अगस्त