लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में सीबीआई ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर चार्जशीट दायर कर दी है। बता दें कि इस मामले में लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती का नाम पहले से चार्जशीट में है। तेजस्वी का नाम जुड़ने के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है। भाजपा ने महागठबंधन सरकार पर हमला तेज कर दिया है। वहीं राजद की तरफ से भी पलटवार किया जा रहा है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार को जमकर खरी-खोंटी सुनाया है। जिसका जवाब राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी की तरफ से दिया गया है।
नीतीश कैबिनेट की बैठक में 7 एजेंडों पर लगी मुहर
इस्तीफा दें तेजस्वी
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ सीबीआई द्वारा चार्जशीट दाखिल किए जाने के बाद नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाया है। सम्राट चौधरी ने कहा है कि घोटाले की फाइल सरकारी एजेंसियों को नीतीश कुमार और उनकी पार्टी के लोग भी उपलब्ध करवाए हैं। ये ही लोग लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले का खुलासा करने वाले हैं। कांग्रेस की देवगौड़ा सरकार थी ,तब लालू प्रसाद यादव जेल गए थे इसलिए जेडीयू को इस पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि राजद के पास अब कोई नैतिकता है तो तेजस्वी यादव अपना इस्तीफा दे दें। लेकिन इतना तय है कि देश की जनता और बिहार की जनता सब को पता है कि लालू प्रसाद यादव किस तरह का घोटाला किया है।
RJD का पलटवार
सम्राट चौधरी के आरोप पर राजद ने पलटवार किया है। राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जब भाजपा को लगता है कि उन पर सवाल उठ रहा है तब वह दूसरे पर आरोप लगाना शुरू कर देते हैं। लेकिन यह तय है कि अब 2024 में भारतीय जनता पार्टी का केंद्र से सफाया हो जाएगा। मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सीबीआई द्वारा जो आरोप पत्र दायर की गई है इसकी आशंका पहले ही उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को थी। वह यह बात पहले भी बोलते थे लालू प्रसाद यादव ने विपक्षी एकता की बैठक में प्रधानमंत्री को ठीक करने की जो बात की थी उसी का रिएक्शन है। केंद्र सरकार सरकारी एजेंसियों के माध्यम से विपक्षी दलों को दबाना चाहती है।