RANCHI : अवैध खनन मामले में गिरफ्तार साहिबगंज के पत्थर कारोबारी कृष्णा साहा को पांच दिन के रिमांड पर लेने की मंजूरी दी गई है। रांची PMLA ( प्रीवेन्शन ऑफ मनी लाउंड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट में गुरुवार को उसे प्रस्तुत किया गया था। इस दौरान ईडी की ओर से कृष्णा साहा को पूछताछ के लिए सात दिन की रिमांड पर लेने कोर्ट से इजाजत मांगी। इसके बाद ईडी ने उसे पांच दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की अनुमति दे दी। बताते चलें कि ईडी ने बुधवार को लंबी पूछताछ के बाद कृष्णा साहा को देर शाम गिरफ्तार किया था। इससे पहले एक जुलाई को कृष्णा साहा को ईडी ने समन भेजकर रांची जोनल कार्यालय में पांच जुलाई को उपस्थित होने को कहा था। साहिबगंज जिले के पतना अंचल क्षेत्र के चपांडे पहाड़ में 30 जून की रात अवैध खनन के दौरान दो मजदूरों की मौत हुई थी। इस मामले में रंगा थाने में पत्थर कारोबारी कृष्णा साहा व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।