BOKARO: अप्रेंटिस किए विस्थापित बेरोजगार युवाओं ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं बोकारो स्टील के प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार और प्लांट जाने वाले मुख्य सड़क को भी विस्थापितों ने अनिश्चित काल के लिए जाम कर दिया।
आंदोलन जारी रहेगा
बोकारो स्टील प्रबंधन के द्वारा विस्थापित युवाओं को अपरेंटिस कराए जाने के बाद नियोजन देने की बात कहीं गई थी। लेकिन वर्ष 2016 से अप्रेंटिस कराए जाने के बाद भी प्रशिक्षित बेरोजगार युवाओं को नियोजन नहीं दिया जा रहा है। इसी को लेकर आज अपरेंटिस बेरोजगार विस्थापित युवाओं ने पीएसएल के सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार तक पहुंचकर धरने पर बैठ गए। प्रशिक्षित बेरोजगार युवाओं ने कहा कि जब तक हमें एक मुफ्त 1500 नियोजन नहीं मिल जाता है तब तक हमारा यह आंदोलन जारी रहेगा। क्योंकि कई दौर की वार्ता होने के बाद भी बोकारो स्टील प्रबंधन अपने वादे से मुकरने का काम कर रही है।
प्रशिक्षित बेरोजगार युवकों को सेल प्रबंधन नौकरी दे
विस्थापित युवाओं ने चेतावनी दी कि अगर बाहर के लोगों को चतुर्थ वर्ग की नौकरियों में प्रबंधन बहाल करने का काम करेगी तो हम लोग किसी भी हद तक जाने का काम करेंगे। बोकारो स्टील प्रबंधन ने हमें प्रशिक्षित इसलिए किया था ताकि प्रशिक्षित बेरोजगार युवकों को सेल प्रबंधन नौकरी दे सकें। आंदोलनकारियों का कहना है कि हमारी उम्र भी पार हो रही है ऐसे में हमें उम्र में भी छूट मिलनी चाहिए।