CHATRA : सदर अस्पताल में संचालित ऑपरेशन थियेटर को जल्द ही हाईटेक किया जायेगा। ताकि ऑपरेशन कराने के लिए आने वाले मरीजों को विशेष सुविधाएं मिल सके। इसी व्यवस्था को सुनिश्चित करने को लेकर उपायुक्त अबू इमरान ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आने वाले लोगों को लिपिक पूनम देवी के द्वारा बेवजह दौड़ाने और प्रमाण पत्र के नाम पर पैसा मांगने सहित अन्य आरोप भी लगाए। डीसी ने उक्त महिला लिपिक को तत्काल हटाने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया।
चिकित्सक व कर्मियों की नियुक्ति
निरीक्षण के बाद डीएस कार्यालय कक्ष में सिविल सर्जन, डीएस सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने सदर अस्पताल में संचालित 4 में से 3 ओटी को डीएमएफटी मद से हाईटेक करने की बात कही। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को नया ट्रांसफार्मर लगाने, नए जेनरेटर लगाने, ओटी का वायरिंग करने, एसी लगाने, अत्याधुनिक सामग्री की व्यवस्था सुनिश्चित करने सहित कई अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था बेहतर से बेहतर हो इसके लिए डीएमएफटी मद से तथा संविदा पर जल्द ही चिकित्सक सहित अन्य कर्मियों की नियुक्ति की जाएगी। मौके पर डीटीओ संतोष कुमार, एसडीओ मुमताज अंसारी, पीएचडी, बिजली, जिला परिषद के कार्यपालक अभियंता सहित अन्य भी उपस्थित थे।