बिहार में साइबर क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है। पुलिस साइबर क्राइम को लेकर काफी सर्तक है इसके बाद भी लोग नये-नये तरीके इजाद कर क्राइम को बढ़ावा दे रहे है। इसके लिए अपराधी पुलिस ऑफिसर तक बन जा रहे है। इसी कड़ी में ताजा मामला पटना से है। जहां साइबर गिरोह ने खुद को सीनियर अधिकारी बताकर फिरौती की मांग की है।
साइबर क्राइम को लेकर पटना के ओम सांई इंटरप्राइजेज के युगेश्वर नाथ ने पटना के साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। युगेश्वर का कहना है नगर विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुनीश चावला के नाम पर फोन कर उससे दो लाख रुपये की मांग की गई है।
वहीं दूसरी ओर महापौर, उपमहापौर नगर आयुक्त को फर्जी कॉल कर उनसे ठेकेदारों के नंबर मांगे जा रहे हैं। जिसके बाद निगम ने विभाग से जुड़े लोगों को फर्जी कॉल से सतर्क रहने की अपील की है। इसके साथ ही रुपए मांगने की शिकायत पटना के साइबर सेल में की गई है इसके बाद मामले की छानबीन की जा रही है।
नगर आयुक्त का कहना है कि उनके मोबाइल पर दोपहर करीब 12:00 बजे प्रमुख सचिव के नाम से फोन आया था शातिर ने संचालक से दो लाख रुपए की मांग की थी उसने रुपए भेजने के लिए व्हाट्सएप पर केनरा बैंक खाते की जानकारी भेजी थी। खाता नंबर भेजने के बाद बार-बार पैसे भेजने के लिए बोला जा रहा था। लेकिन वह सतर्क हो गए। इसके बाद पीड़ित ने फ़ोन नंबर और जालसाज द्वारा भेजे गए खाते की जानकारी साइबर सेल से साझा की है।
बिहार में पहली बार होगा गैस से अं’तिम संस्कार, तैयार किया जा रहा प्लांट