RANCHI: राजस्थान के भरतपुर से 25 लाख रुपए से ज्यादा कीमत का सरसो तेल लादकर जैना मोड़ के लिए चला ट्रक असंतुलित होकर पलट गया। जिससे कि ट्रक पर लदा तेल बिखर गया। इस दौरान ग्रामीण तेल लूट कर अपने घर ले गए। वहीं लाखों रुपए का तेल बह गया। गया। बताते चलें कि डुमरी नावाडीह सड़क पर पीडब्ल्यूडी डाक बंगला के सामने जब ट्रक jh02 एपी 3932 पुल पर पहुंचा था। तभी वह असंतुलित होकर पुल से 20 फीट नीचे गिर गया। जैसे ही लोगों को इसकी सूचना मिली तो वे लोग लूटपाट में जुट गए। घटना में चालक तो बच गया पर ट्रक का खलासी घायल हो गया है। जिसे अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस कर रही छापेमारी
तेल लूटने की जानकारी के बाद हरकत में आई पुलिस ने तेल बरामद करने के लिए इलाकों में छापा मारना शुरू किया है। राजस्थान के भरतपुर से माखन ब्रांड का तेल लेकर उक्त ट्रक जैना मोड़ के महेश ट्रेडिंग कंपनी को डिलीवरी देने के लिए जा रही थी। बीच रास्ते में ही यह हादसा हो गया। तेल कारोबारी की शिकायत पर नावाडीह थाना में मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी है।