JAMSHEDPUR : टाटानगर रेलवे स्टेशन से खुली स्टील एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्रियों में उस समय दहशत का माहौल हो गया जब ट्रेन के डी9 कोच के चक्के से अचानक धुआं निकलने लगा। रेल प्रबंधन को जानकारी मिलते ही खाट कुरा स्टेशन के पास ट्रेन को रोककर जांच पड़ताल शुरू की गई। जांच पड़ताल के बाद ट्रेन को हावड़ा के लिए रवाना किया गया। इससे पहले रोजाना की तरह आज भी सुबह टाटानगर रेलवे स्टेशन से स्टील ट्रेन हावड़ा के लिए 6:10 पर खुली। खाट कुरा स्टेशन पार करते ही यात्रियों ने ट्रेन के चक्के से धुआं निकलता देखा और इसकी जानकारी रेल प्रबंधन को दी। आनन-फानन में ट्रेन को खाटकुरा स्टेशन में रोका गया और जांच पड़ताल की गई। ट्रेन को जांच पड़ताल करने के बाद झारग्राम तक ले जाया गया और फिर ट्रेन को रोककर पूरी तरह से जांच की गई।