बिहार की राजधानी पटना में बागेश्वर धाम वाले बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बाद अब कथावाचक जया किशोरी यहां आ रही हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार जया किशोरी 16 जुलाई को पटना आएंगी। उनके आगमन को लेकर सभी तरह की तैयारी शुरू कर दी गई हैं। जया किशोरी स्टार्टअप कांक्लेव में वूमेन एंपावरमेंट पर संवाद करेंगी। उनका कार्यक्रम गांधी मैदान के बापू सभागार में होना है। जया का कोई भक्तिमय कार्यक्रम फिलहाल तय नहीं किया गया है। इस कार्यक्रम में वीवीआईपी और वीआईपी गेस्ट के लिए अलग से व्यवस्था की गई है।
वूमेन एंपावरमेंट पर करेंगी संवाद
जया किशोरी महज एक दिन के लिए पटना आ रही हैं। इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री की तरह ही जया किशोरी से मिलने के लिए वीवीआइपी और वीआईपी गेस्ट के लिए अलग व्यवस्था की गई है। जिस किसी को भी जया किशोरी से मिलना है वह इस कॉन्क्लेव का मेंबरशिप लेकर उनसे मिल सकते हैं। चूंकि जया किशोरी एक मोटिवेशनल स्पीकर हैं और बिहार सहित देश भर के युवा उन्हें फॉलो करते हैं। इसीलिए इस कॉन्क्लेव में उन्हें संवाद के लिए बुलाया जा रहा है। जिससे युवा और महिलाएं प्रेरित होकर स्टार्टअप की ओर बढ़ें।