इस वक्त एक बड़ी खबर केदारनाथ से सामने आ रही है। जहां एक बड़ा हादसा हो गया है। बाबा केदारनाथ का दर्शन से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक गाड़ी खाई गिर गई है। जिसमें कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मरने वालों में एक बिहार का भी युवक शामिल है। वही बिहार के ही चार युवक लापता है। घटनास्थल पर पहुंची राहत बचाव की टीम लापता युवकों की तलाश में जुट गई है।
बिहार में काहे की शराबबंदी? फलों के कैरेट में रख कर शराब की हो रही सप्लाई
गाड़ी में 11 लोग थे सवार
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात को केदारनाथ से वापस लौट रही श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि गाढ़ी में 11 लोग सवार थे। घटना के तुरंत बाद ही राहत-बचाव की टीम वहां पहुंची। आज सुबह तक 6 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है। गाड़ी में सवार ज्यादातर लोग बिहार के शेखपुरा के रहने वाले है। वहीं, दुर्घटना में शेखपुरा के बरबीखा के चार युवक लापता हैं। उसमे एक युवक की पहचान बरबीघा के रौशन कुमार के रूप में हुई है
लापता श्रद्धालुओं की तलाश
बताया जा रहा है कि, केदारनाथ से लौट रही इस गाड़ी में शेखपुरा जिले के बरबीघा के चार युवक सवार थे। इनमें से दो युवक लापता बताए जा रहे हैं। एक युवक को बचा लिया गया है। वहीं, एक की लाश मिली है। फिलहाल मृत युवक की पहचान निकल कर सामने नहीं आई है। जबकि, बाकी लोगों के बचाव को लेकर राहत टीम मौके पर लगी हुई है।