छपरा सदर प्रखंड के खलपुरा पंचायत में सड़क गड्ढ़े में तब्दील हो गया है। पर इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। लोगों को इससे काफी परेशानी हो रही है। इस इलाके में सेक्रेटहार्ट मिशन स्कूल, प्राथमिक विद्यालय खलपुरा,राय साहब कालिका सिंह उच्च विद्यालय खलपुरा, मध्य विद्यालय महाराजगंज, ए.एन.डी.पब्लिक स्कूल खलपुरा, मानमती मातेश्वरी डिग्री कालेज खलपुरा एवं 15 बेड का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र होने के बावजूद भी उस गांव का रास्ता गड्ढे और खाई में तब्दील हो चुका है। हालात यह है कि अगर कोई मरीज इमरजेंसी स्थिति में गांव से निकले तो रास्ते में ही दम तोड़ देगा।
यह रास्ता सदर प्रखंड के खलपुरा गांव का है जहां गांव के रास्ते को बालू माफियाओं द्वारा ओवरलोडेड ट्रक और ट्रैक्टर से जाने से सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है। मगर वहां ना कोई प्रतिनिधि देखता है ना कोई प्रशासन वहां के लोगों की बात सुनता है कई सालों से उस गांव के लोग इस समस्या को झेल रहे हैं।