JAMSHEDPUR : नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2023 में सफल होने वाले स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया। वहीं 2024 के विभिन्न प्रवेश परीक्षा के लिए निशुल्क कोचिंग की शुरुआत की गई। टैलेंट सर्च एकेडमी के अध्यक्ष हाराधन महतो और उनके टीम के प्रयास से आज 9 जुलाई को पूर्वी सिंहभूम, बोड़ाम प्रखण्ड के अति सुदूरवर्ती प्राथमिक विद्यालय मोहनपुर, भुला पंचायत में टैलेंट सर्च एकेडमी के इस वर्ष नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में सफल होने वाले स्टूडेंट्स को मेडल और पिता को शॉल देकर सम्मानित किया। 2024 के लिए देश के नवोदय, नेतरहाट, सैनिक स्कूल और इदिंरा गांधी आवासीय विद्यालय में भर्ती के लिए प्रतिभा खोज परीक्षा में क्लास 5 के 95 प्रतिभागियों ने भाग लिया। 15 अव्वल आनेवाले प्रतिभागियों को Talent Search Academy की ओर से पुरस्कृत किया गया। अगले रविवार 16 जुलाई सुबह 8 बजे से क्लासेज शुरू होंगे, जो निशुल्क होगा। मौके पर एकेडमी के सदस्य, विद्यालय के शिक्षक और स्थानीय सामाजिक कार्यकर्त्ता मौजूद थे। मुख्य अतिथि के रूप में बिनोद स्वांसी ने कहा कि ग्राम अंचल के प्रतिभाशाली बच्चों की प्रतिभा को निखारकर उन्हें आईएएस, आईपीएस, इंजीनियरिंग, डॉक्टर तथा टीचर्स आदि तक पहुंचाना ही हमारा लक्ष्य है। मौके पर मुख्य रूप से विश्वनाथ महतो, उमेश माण्डी, उदय गोप, शिक्षक सुनील कुमार सिंह, बिनोद स्वांसी, धनु नाग, प्रबोध महतो, दिनेश महतो, प्रताप महतो, गुरूपद माण्डी, जगदीश मुर्मू समेत अन्य मौजूद थे।