RAMGARH : झारखंड मुक्ति मोर्चा रामगढ़ जिला समिति की एक आवश्यक बैठक रविवार को रामगढ़ के एक होटल के सभागार में हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रामगढ़ विनोद किस्कु ने की। उनकी अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जिले के केंद्रीय पदाधिकारी, प्रखंड, नगर, नगर परिषद, पंचायत एवं सभी प्रकोष्ठ के पूर्व के पदाधिकारी भी शामिल हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को मजबूत करने पर विचार करना और सदस्यता अभियान में तेजी लाना था। साथ ही कहा गया कि सदस्यता अभियान को तेज करें जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ा जा सके। इसके अलावा अनुशांगिक इकाइयों के गठन करना,पंचायत कमेटी और बूथ कमेटी का गठन करने पर विचार किया गया।
तेजस्वी यादव का तरैया में भव्य स्वागत, सारण विकास मंच ने दिखाई शक्ति; शैलेंद्र प्रताप सिंह बोले- सारण की जनता तेजस्वी को अगला मुख्यमंत्री मान चुकी है
तरैया (सारण): बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गोपालगंज यात्रा के दौरान रविवार को सारण के तरैया पहुंचे। यहां...