[Team Insider]: लखनऊ, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने ट्विट करते हुए कहा कि 14 जनवरी यानी मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के दिन ऐतिहासिक फैसला लेंगे। मौर्य प्रसाद ने ट्विट करते हुए लिखा है कि 14 जनवरी को राजनीति (Politics) पारी की नई शुरूआत होगी। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने यह भी लिखा कि 14 जनवरी सुबह 11 बजे यह ऐतिहासिक फैसला लिया जाएगा। आपको बता दें कि विवादित बयान देने के कारण स्वामी प्रसाद मौर्य को सुल्तानपुर के एमएलए कोर्ट ने धार्मिक भावना भड़काने के आरोप में वारंट जारी किया है। वहीं कोर्ट ने 24 जनवरी को पेश होने का आदेश भी दिया है।
दिया था इस्तीफा
राज्यपाल को त्यागपत्र में स्वामी प्रसाद मौर्य ने लिखा था कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में दलितों, पिछड़ों, किसानों, बेरोजगार नौजवानों और छोटे-लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों के प्रति उपेक्षा भरा रवैया रहा है, जिस कारण उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे रहा हूं।