आज से यानि की सोमवार से बिहार विधान मंडल का मानसून सत्र शुरू हो गया है। पहले दिन मानसून सत्र हंगामेदार रहा। पांच दिनों तक चलने वाला यह सत्र शोक प्रस्ताव के बाद ही स्थगित कर दी गई। हालांकि इस दौरान बीजेपी के विधान पार्षदों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए इस्तीफे की मांग को लेकर सदन में जोरदार हंगामा किया। हालांकि राबड़ी देवी ने इसका करारा जवाब दिया। राबड़ी देवी ने बीजेपी पर देश को लूटने का आरोप लगाया।
नीतीश और तेजस्वी के खिलाफ हुई नारेबाजी
सदन की कार्रवाही शुरु होते ही बीजेपी के विधान पार्षदों ने तेजस्वी के चार्जशीट का मामला विधानसभा में उठाया। रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लिखवाने के मामले में सीबीआई ने तेजस्वी यादव के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है। जिसपर 12 जुलाई को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी। जिसको लेकर बीजेपी विधान पार्षदों ने इस्तीफे की मांग करते हुए सदन में जोरदार हंगामा किया। इससे पहले बीजेपी विधायक ने सदन के गेट पर जमा होकर बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग की। बीजेपी विधायकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर उनके खिलाफ नारेबाजी की।
“बिहार सरकार कर रही शिक्षकों का अपमान”
इस दौरान बीजेपी के विधान पार्षद जीवन कुमार ने नई शिक्षक नियमावली को लेकर कहा कि बिहार सरकार शिक्षकों का अपमान कर रही है। शिक्षक भर्ती नियमावली में कई खामियां हैं। लेकिन सरकार इसे दूर करने की बजाए शिक्षकों पर सवाल कर रही है। सरकार इन खामियों को दूर करें और साधारण तरीके से शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया अपनाएं। बीजेपी नेताओं ने कहा कि 13 जुलाई को हम शिक्षकों के मुद्दे को लेकर गांधी मैदान से राजभवन मार्च के साथ विधानसभा का घेराव करेंगे।
“देश को लूट कर बनाया जा रहा भाजपा कार्यालय”
तेजस्वी के इस्तीफे की मांग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का बयान सामने आया है। राबड़ी देवी ने कहा कि भाजपा हमें फंसाने की कोशिश कर रही है। जो भी भाजपा के खिलाफ बोलता है उसे परेशान किया जाता है। भाजपा ने भी कोई वादें पूरे नहीं किए, ना किसी के खाते में पैसे आया, ना युवाओं को नौकरी देने का वादा पूरा किया। इसके साथ ही राबड़ी देवी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश को लूट कर पार्टी चलाई जा रही है। पूरे देश में फाइव स्टार की तर्ज पर भाजपा कार्यालय बनाए जा रहे है। बता दें कि भाजपा तेजस्वी यादव पर सीबीआई चार्जशीट के मुद्दे पर सदन के बाहर और अंदर नारेबाजी कर इस्तीफे की मांग कर रही है।