RANCHI : राजधानी रांची में हुए लैंड स्कैम के आरोपी छवि रंजन की जमानत याचिका पर रांची पीएमएलए (प्रीवेन्शन ऑफ़ मनी लाउंड्रिंग एक्ट) की स्पेशल कोर्ट में सोमवार को सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से कोर्ट से जवाब दाखिल करने के लिए समय देने का आग्रह किया। कोर्ट ने इसे स्वीकार करते हुए याचिका पर एक सप्ताह बाद सुनवाई की तिथि निर्धारित की। वहीं छवि रंजन द्वारा दाखिल 167 की याचिका पर कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। 167 सीआरपीसी की धारा है, जिसमें पुलिस और एजेंसी को चार्जशीट दाखिल करने के लिए समय निर्धारित है। बताते चलें कि रांची के बड़गाईं अंचल के बरियातु स्थित सेना के कब्जे वाली जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़े इस केस में ईडी ने रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन, के अलावा भानु प्रताप प्रसाद, प्रदीप बागची, अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान व मोहम्मद सद्दाम, अमित अग्रवाल और दिलीप घोष के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दिया है।