बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र का आज दूसर दिन है। कल की तरह आज भी विधनसभा में जमकर हंगामा हुआ। विपक्षी उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग पर अड़ा हुआ है। बता दें कि लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में तेजस्वी यादव का नाम चार्जशीट में दर्ज कर लिया गया है। इसके बाद ही से विपक्ष उनसे इस्तीफे की मांग कर रहा है। आज भी विधानसभा में इस मांग को लेकर जमकर हंगामा हुआ। भाजपा विधायक वेल के अंदर तक पहुंच गए। उन्होंने वहां रखी कुर्सी को उछाल दिया। कुर्सी विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के काफी करीब से होकर गुजारी। गनीमत ये रही की विधानसभा स्पीकर बाल-बाल बच गए। इसके बाद विधासभा स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।
[slide-anything id="119439"]