[Team Insider]: दिल्ली के मुख्यमंत्री (Chif Minister) ने आज प्रेस कांफ्रेंस (Press Conference) करते हुए कहा कि पंजाब सीएम (Panjab CM) का चेहरा कौन हो यह जनता तय करेगी। केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के लिए भगवंत मान को पंजाब (Panjab) के सीएम का चेहरा बनाना चाहता था। वहीं भगवंत मान ने कहा नहीं Sir, बंद कमरे में मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं चुनना चाहिए। Punjab (पंजाब) की जनता को निर्णय करने दीजिए की कौन पंजाब में सीएम का चेहरा होगा। भगवंत मान सिंह ने आगे कहा कि हम भी आम लोगों के बीच में से निकले हैं, क्यों ना लोगों से पूछ कर ही CM उम्मीदवार घोषित किया जाए? अगर मुख्यमंत्री लोगों द्वारा खुद चुना गया हो तो उन्हें भी Confidence आता है कि ये तो अपना हीं बंदा है।
जारी किया फोन नम्बर
आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने 7074870748 फोन नम्बर जारी कर कहा कि इस नम्बर पर व्हाट्सएप, एसएमएस या फोन कर के 17 जनवरी शाम 5 बजे तक बता सकते हैं की पंजाब सीएम का चेहरा कौन हो। आप आदमी पार्टी लोगों के जवाब के आधार पर मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करेगी।