[Team insider] जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के कोचाकोली में जब कोचाकुली के रहने वाले 17 वर्षीय नाबालिग का शव स्थानीय लोगों ने पेड़ से झूलता देखा। जिसके बाद घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, जहां पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। घटना बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसको लेकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने परिजनों को दी सूचना
परिजनों ने बताया कि राहुल पूर्ति बुधवार रात करीब 7 बजे घर से निकला और लौटकर नहीं आया। परिजनों ने आसपास खोजबीन की पर कुछ नहीं पता चल पाया जिसके बाद सुबह स्थानीय लोगों ने परिजनों को राहुल का शव पेड़ से लटके होने की सूचना दी।
पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
वहीं परसुडीह पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है। इस पर जानकारी देते हुए पिता संजय पूर्ति ने बताया कि उनका पुत्र राहुल पूर्ति कुछ काम नहीं करता था। रात के वक्त घर से निकला और लौट के नहीं आया। सुबह शव को पेड़ से झूलता हुआ, उन्होंने पाया। हत्या या आत्महत्या के सवाल पर उनके पिता ने कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया।