बीते कुछ समय में देश में हनीट्रैप के कई मामले सामने आए हैं। कई मामले तो ऐसे हैं जिससे देश की ख़ुफ़िया जानकारी लीक होने का डर है। एक और इसी तरह का मामला सामने आया है। विदेश मंत्रालय में तैनात आउटसोर्सिंग कर्मचारी नवीन पाल को जासूसी के आरोप में गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नवीन पाल पर आरोप ही कि उसने अपनी एक महिला मित्र को G-20 से जुड़े सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स शेयर किया है। जांच एजेंसियां फिलहाल आरोपी नविन पाल से पूछ ताछ कर रही है। जांच एजेंसियों को संदेह है कि जिस महिला को डॉक्यूमेंट्स शेयर किया गया है वो पाकिस्तानी जासूस है।
विधानसभा में जोरदार हंगामा, वेल की तरफ उछाली गई कुर्सी, बाल-बाल बचे स्पीकर
आरोपी कर्मचारी गिरफ्तार
बता दें कि आरोपी नवीन क्रासिंग रिपब्लिक क्षेत्र के भीम नगर का रहने वाला है। वो विदेश मंत्रालय में MTS के पद पर कार्यरत था। बीते दिन सोमवार की शाम 4 बजे गाजियाबाद पुलिस ने उसे शनि मंदिर के पास गिरफ्तार किया। उसे जांच एजेंसियों के हवाले किया गया है, जहाँ उससे पूछ-ताछ जारी है। आरोपी नविन के खिलाफ क्रासिंग रिपब्लिक थाने के सब-इंस्पेक्टर प्रह्लाद सिंह में शासकीय गुप्त अधिनियम 1923 की धारा-3, 5, 9 और IT एक्ट 66F में मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस के अनुसार नविन के पास से ऐप्पल का एक मोबाइल बरामद किया गया है। जिसमें फोटो बैकअप सेक्शन में विदेश मंत्रालय, G-20 से संबंधित डॉक्यूमेंट्स के फोटो और कुछ के स्क्रीनशॉट मिले। सभी डॉक्यूमेंट्स पर ‘सीक्रेट’ लिखा था। इन सभी डॉक्यूमेंट्स को उसने ‘अंजलि कलकत्ता’ नाम से सेव एक मोबाइल नंबर पर वॉट्सऐप के जरिए भेजा था।
जांच में हुआ बड़ा खुलासा
पुलिस की शुरूआती जांच में कई खुलासे हुए हैं। पुलिस का कहना है कि नविन सोशल मीडिया के जरिए अंजली नाम की युवती के संपर्क में आया था। दोनों की बातचीत आगे बढ़ी और फिर एक-दूसरे का नंबर भी शेयर हो गया। अंजिल खुद को कलकता की रहने वाली बताती है। दोनों के बीच पैसे का लेन-देन भी हुआ है। जिसकी जानकारी नवीन की बैंक अकाउंट की हिस्ट्री देखने के बाद पुलिस को मिली। पुलिस को शक है कि नवीन ख़ुफ़िया दस्तावेज शेयर करने के बदले पैसा ले रहा था। DCP (ग्रामीण) शुभम पटेल ने बताया,” आरोपी पर क्रासिंग रिपब्लिक थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। उसे जेल भेजा जाएगा। इस बारे में विदेश मंत्रालय को सूचना दे दी गई है।”