मंगलवार को नरकटियागंज में बीडीओ सतीश कुमार ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के प्रगति को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक की। यह बैठक प्रखंड कार्यालय प्रकोष्ठ में किया गया। इस बैठक में पाया गया कि करीब 1558 आवास अपूर्ण है। जिसके बाद बीडीओ ने कर्मियों को एक सप्ताह में 170 आवास बनाने का लक्ष्य दिया। ऐसा नहीं करने पर कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
शादी से इंकार करने पर बहन की ह’त्या, बहन से एकतरफा प्यार करता था भाई
आवास योजना के लाभुकों का आधार सीडिंग करने का दिया निर्देश
बैठक में बीडिओ ने ग्रामीण आवास सहायकों को प्रखंड अंतर्गत अपूर्ण आवास को पूर्ण कराने का कड़ा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हर हाल में एक सप्ताह के भीतर निर्धारित लक्ष्य पूरा करें। इसमें कोताही बरतने वाले कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ हीं आवास योजना के लाभुकों का आधार सीडिंग शत प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक के उपरांत बीडीओ ने बताया कि समीक्षा में पाया गया कि अब तक 965 लाभुकों का आधार सिडिंग नहीं हुआ है। जिसे शत प्रतिशत पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया है।
1558 है अपूर्ण आवास
वहीं वित्तीय वर्ष 2012-13 से लेकर 2015 -16 तक कुल 1241 आवास अपूर्ण है। जबकि वित्तीय वर्ष 2016 -17 से 2021 – 22 तक में 317 आवास अपूर्ण है। इसके लिए अलग अलग लक्ष्य दिया गया है। अपूर्ण 1241 आवास में 157 तथा 317 में से कम से कम 13 आवास पूर्ण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस तरह कर्मियों को कुल 1558 अपूर्ण आवास में से 170 आवास हर हाल में पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया है। इस बैठक में आवास पर्यवेक्षक नितेश कुमार, धीरज कुमार, आवास सहायक मो. तबरेज, खुशबू कुमारी, पुनदेव यादव, सोनेलाल प्रसाद, राजीव रंजन, मुकेश कुमार, अविनाश कुमार, कुमार शानू आदि उपस्थित रहे।