ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत हमेशा अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। कई आईटम सॉग और शोज कर चुकी राखी सावंत अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खासा सुर्खियां बटोरती हैं। राखी सावंत की पर्सनल लाइफ की बात करें तो दो बार राखी की शादी हो चुकी हैं ,लेकिन दोनों ही शादियां कुछ ही समय में टूट गई। अब खबर है कि राखी सावंत एक बार फिर शादी के बंधन में बंधने को तैयार है। खुद राखी सावंत ने इस बात का खुलासा किया है कि वो तीसरी बार शादी करना चाहती हैं। राखी सावंत ने कहा है कि उन्हें शादी करनी है, बच्चा पैदा करना है।
दुखों भरी रही है राखी की जिंदगी
आपको बता दें कि राखी सावंत की निजी जिंदगी काफी दुखों भरी रही है। पहले बिग बॉस के दौरान राखी सावंत ने अपने पहले पति रितेश का खुलासा किया था। हालांकि शो खत्म होने के साथ ही राखी सावंत और रितेश में तलाक हो गया था। इस रिश्ते के टूटने के बाद राखी सावंत आदिल दुर्रानी के साथ दिखाई देने लगीं। बीते साल के आखिर में अचानक ही राखी सावंत ने खुलासा किया कि वो और आदिल दुर्रानी कोर्ट मैरिज और निकाह कर चुके हैं। हालांकि शादी के ऐलान के कुछ ही दिनों में राखी सावंत ने लोगों को शॉकिंग खबर दी और कहा कि आदिल दुर्रानी का किसी दूसरी लड़की संग अफेयर चल रहा है। बाद में राखी ने आदिल दुर्रानी के खिलाफ पुलिस में चोरी, मारपीट और घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में आदिल दुर्रानी अभी तक जेल में बंद हैं।