[Team Insider]: यूपी भाजपा (UP BJP) में भगदड़ मच गई है। चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। भाजपा से बागी हुए विधायक एक के बाद एक करके इस्तीफा दे रहे हैं। इस्तीफा देने का सिलसिला कुशीनगर से विधायक व योगी कैबिनेट में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य से शुरू हुई। इसके बाद अब तक पार्टी से 7 विधायकों ने पार्टी छोड़ दी है। गुरूवार को बीजेपी के तीन विधायकों ने एक बार फिर से पार्टी से विदा ले लिया है। आज विनय शाक्य, मुकेश वर्मा और यूपी के मंत्री धर्म सिंह सैनी ने पार्टी छोड़ी दी है।
स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में छोड़ी पार्टी
शाक्य ने पार्टी को अपने त्याग पत्र में लिखा, “स्वामी प्रसाद मौर्य दलितों की आवाज हैं और वह हमारे नेता हैं। मैं उनके साथ हूं।” बुधवार को भी ओबीसी वर्ग से एक विधायक व मंत्री दारा सिंह चौहान ने भी पार्टी से अपना इस्तीफा दिया है। वहीं शिकोहाबाद (फिरोजाबाद) से भाजपा विधायक मुकेश वर्मा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने भी मौर्य को अपना नेता बताया है। उन्होंने कहा कि ”स्वामी प्रसाद मौर्य हमारे नेता हैं। वह जो भी फैसला लेंगे हम उसका समर्थन करेंगे। आने वाले दिनों में और भी कई नेता हमारे साथ आएंगे।”
आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधी विभाग स्वंतत्र प्रभार मंत्री का इस्तीफा
धर्म सिंह सैनी ने कहा कि ”मैं जनप्रतिनिधियों के प्रति लगातार हो रही उपेक्षात्मक रवैया के कारण मैं प्रदेश के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे रहा हूं”। मंत्री पद छोड़ने के बाद सैनी ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले। अखिलेश यादव ने सैनी का पार्टी में स्वागत किया है।