Team Insider: पटना जिले के बिहटा(Bihta) रेलवे के डाउन मेन लाइन आउटर सिग्नल पर नई दिल्ली इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस में एक भयंकर हादसा होते-होते बचा। बता दें की ट्रेन के एक जनरल डब्बे में बिजली के शॉर्ट सर्किट(Short Circuit) के कारण आग लग गयी थी। वहीं यात्रियों, रेलवे अधिकारी एवं आरपीएफ जवानों के सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया। साथ ही किसी भी जान माल के नुक्सान की खबर नहीं आई हैं।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided