[Team Insider]: बगहा (Bagaha) के चौतरवा में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तकरीबन 500 लीटर अंग्रेजी शराब (English wine) का खेप बरामद किया है। यह खेप हरियाणा (Hariyana) से यूपी नम्बर हुंडई कार (Hyundai car) में लाद कर लाई जा रही थी। बिहार में शराबबन्दी के बावजूद शराब लाने के लिए बिहार यूपी सीमा (Bihar UP Border) सेफ ज़ोन बन गया है। अधिकांश कारोबारी इन्हीं सीमाई रास्तों से बिहार में शराब की खेप पहुंचा रहे हैं।
तरह तरह के टेक्निक आजमा रहे
कभी मूंगफली के छिलकों के बीच तो कभी कोयला के राख के बीच तो कभी अंडों के गत्तों के बीच बड़े वाहनों से पुलिस को चकमा देने की कोशिश शराब कारोबारी करते रहे रहे हैं। इसी क्रम में यूपी सीमा के रास्ते हरियाणा से अंग्रेजी शराब का खेप ले कर आ रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने हुंडई कार के साथ धर दबोचा है। इस कार के बीच के सीट को हटाकर इसमें 441 लीटर 750 मिली शराब रखकर बिहार लाया गया है जिसको चौतरवा थाना की पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है जिसमें शराब लाने वाले वाहन के चालक को गिरफ्तार किया गया है। अब पुलिस उस चालक से पूछताछ कर कारोबारी को चिन्हित करने में जुटी है।