बेंगलुरु में 17-18 जुलाई को विपक्षी दल एक बार फिर जुट रहे हैं। इस बैठक के लिए एजेंडा और मिनट टू मिनट कार्यक्रम भी तय किया गया है, ताकि इस बार विपक्षी एकता की दशा में कोई ठोस निर्णय लिया जा सके। बेंगलुरु की बैठक में 24 पार्टियां आगामी लोकसभा चुनाव के लिए महामंथन करेगी। विपक्ष की बैठक में कई मुद्दों पर मंथन होगा। गठबंधन का नाम, सीट बंटवारे और संयोजक जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। बीते महीने जून में पटना में नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक हुई थी। अब इस लिहाज से 17-18 जुलाई को होने वाली बैठक महत्वपूर्ण होने वाली है।
17 जुलाई को होगा रात्रिभोज
अब तक की जानकारियों के मुताबिक पहले दिन शाम सात बजे 8 बजे कर्नाटक के मुख्यमंत्री द्वारा सभी विपक्षी दलों के लिए रात्रि भोज का आयोजन किया गया है। इसके बाद 18 जुलाई को बैठकें सुबह 11 बजे शुरू होंगी और शाम 4 बजे तक चलेंगी। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और NCP प्रमुख शरद पवार बेंगलुरु की मीटिंग में 17 जुलाई को नहीं पहुंचेंगे। ये दोनों नेता पहले दिन आयोजित रात्रिभोज में शामिल नहीं होंगे। वो 18 जुलाई को होने वाली बैठक में हिस्सा लेंगी। हालांकि, टीएमसी की ओर से अभिषेक बनर्जी पहले दिन रात्रिभोज में शामिल होंगे। कांग्रेस पार्टी से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया और राहुल गांधी, और केसी वेणुगोपाल मौजूद रहेंगे।
साथ जाएंगे लालू-नीतीश
विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने के लिए बेंगलुरु जाने के लिए सीएम नीतीश कुमार सोमवार दोपहर दो बजकर 30 मिनट पर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। उनके साथ राजद सुप्रीम लालू प्रसाद यादव, जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और जल संसाधन मंत्री संजय झा विशेष विमान से बेंगलुरु जायेंगे।