श्रावणी मेला पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दानापुर-जसीडीह के बीच एक-एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस मामले की जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि देवघर जाने वाली कांवरियों की भीड़ बहुत ज्यादा है। जिसको देखते हुए रेलवे ने एक-एक जोड़ी और स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। दोनों ट्रेनों का संचालन श्रावणी मेला स्पेशल के रूप में किया जाएगा। इसके साथ ही 03340 गया-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल की समय सारणी में बदलाव किया गया है यह ट्रेन 17 जुलाई से 3:30 बजे गया से खुलेगी।
प्रेम-प्रसंग में ग्रामीणों ने की प्रेमी की पिटाई, प्रेमिका छोड़ देने का लगाती रही गुहार
श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन
- 03244/03243 दानापुर-जसीडीह-दारापुर मेला स्पेशल ट्रेन 17 जुलाई से 29 अगस्त तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन ही चलाई जाएगी।
- 05574/05573 समस्तीपुर-भागलपुर-समस्तीपुर 17 जुलाई से 30 जुलाई तक चलाई जाएगी, इसका परिचालन सप्ताह में पांच दिन किया जाएगा।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided