बेतिया में जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने आज समाहरणालय सभाकक्ष में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण/इंदिरा आवास योजना, मनरेगा सहित ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं की कार्य प्रगति की गहन समीक्षा की। इस दौरान उप विकास आयुक्त अनिल कुमार ने पॉवर प्रजेंटेशन के माध्यम से ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित उक्त योजनाओं की कार्य प्रगति से जिलाधिकारी को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत पंचायतों में डब्ल्यूपीयू का निर्माण कराया जा रहा है। द्वितीय चरण अंतर्गत आइएचएचएल निर्माण तथा भुगतान की कार्रवाई की जा रही है।
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत स्वीकृत आवासों के विरूद्ध आवास पूर्णता के लिए अभियान चलाया जा रहा है। भूमिहीन लाभुकों को वासभूमि उपलब्ध कराने हेतु कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत लक्ष्य के अनुरूप पौधारोपण कराया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में कुछ प्रखंडों/अंचलों द्वारा बेहतर प्रदर्शन किया गया है, वहीं कुछ में अपेक्षाकृत कम उपलब्धि हासिल की गई है।
डब्ल्यूपीयू निर्माण कार्य को पूर्ण कराने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। अभियान की कार्य प्रगति की लगातार उच्चस्तरीय समीक्षा की जा रही है। इस अभियान को सर्वोच्च प्राथमिकता दिया जाना है। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत डब्ल्यूपीयू निर्माण कार्य को समय पर पूर्ण कराना है। साथ ही लंबित योजनाओं को त्वरित गति से कार्य करते हुए पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि बीडीओ, सीओ, बीपीआरओ, बीसी आपस में समन्वय स्थापित कर व्यक्तिगत रूचि लेते हुए इसका क्रियान्वयन कराना सुनिश्चित करेंगे। ब्लॉक कॉडिनेटर विशेष रूप से इसके क्रियान्वयन में ध्यान देंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि चिन्हित स्थलों पर ससमय डब्ल्यूपीयू का निर्माण कराना सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत डब्ल्यूपीयू निर्माण, एसएलडब्ल्यूएम सहित अन्य योजनाओं का क्रियान्वयन विभागीय दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए कराया जाए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही वित्तीय अनियमितता की स्थिति होने पर तुरंत जांच कराई जाएगी और दोषियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आगे उन्होंने कहा कि एसएलडब्ल्यूएम अंतर्गत सभी पंचायतों को राशि उपलब्ध करा दी गई है। जेम पोर्टल से बीड की प्रक्रिया पूरी करते हुए सामग्रियों का क्रय अविलंब कराना सुनिश्चित किया जाए। क्रय किए गए सामग्रियों की गुणवत्ता की जांच की जाए। इसके अंतर्गत लंबित विपत्रों का भुगतान नियमानुसार अविलंब कराना सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि नियम विरूद्ध कार्य नहीं करें अन्यथा कड़ी कार्रवाई निश्चित है। उन्होंने निर्देश दिया कि ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के क्रियान्वयन हेतु लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत पंचायतों को दिए गए अग्रिम का लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्र अविलंब कार्यकारी विभाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।
“अभियान चलाकर सभी योजनाओं को पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए“
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि अभियान चलाकर अपूर्ण योजनाओं को पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाए। हर हाल में निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करना है। इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भी मदद ली जाए। इसके साथ ही वासस्थल विहीन लाभुकों हेतु अविलंब भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। मनरेगा योजना की समीक्षा के क्रम में उन्होंने निर्देश दिया कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप ससमय जिले में शत-प्रतिशत पौधारोपण हो जाना चाहिए। पौधारोपण में इस बात का विशेष ख्याल रखें कि पौधा अच्छी गुणवत्ता के हो तथा पौधारोपण के पश्चात इसका समुचित रख-रखाव की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अनिल कुमार, सहायक समाहर्ता, शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्ता राजीव कुमार सिंह, एसडीएम, बेतिया, विनोद कुमार, सहित सभी बीडीओ, सीओ, आरओ, बीपीआरओ, पीओ, बीसी आदि उपस्थित रहे।