RAMGARH: रामगढ़ जिले के पतरातु थाना क्षेत्र के खैरा मांझी महुआ मोड़ स्थित सरना स्कूल के पास अज्ञात अपराधकर्मी ने सोमवार को एटीएस के डीएसपी नीरज कुमार एवं रामगढ़ के दरोगा सोनू साहू पर गोलीबारी कर दी। दोनों को हॉस्पिटल में इलाज के लिए एडमिट कराया गया है। वही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस रात से ही छापेमारी कर रही है। बताते चलें कि अमन साहू गिरोह के सदस्यों के पतरातू में होने की जानकारी एटीएस को मिली थी। उसके बाद एटीएस ने रामगढ़ पुलिस के साथ उन्हें पकड़ने का प्लान बनाया था। जैसे ही वे लोग पतरातू पहुंचे तो अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया।
कर रहे थे घेराबंदी
जानकारी के अनुसार अमन साहू गिरोह के अपराधियों को जैसे ही एटीएस की टीम ने उन्हें घेरने की कोशिश की तो वे लोग ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। जिससे डीएसपी को पेट में गोली लगी एवं दरोगा सोनू साहू को जांग पर गोली लगी। डीएसपी को तत्काल इलाज के लिए मेडिका अस्पताल रांची में भर्ती कराया गया। वहीं सोनू कुमार को पतरातू स्थित मैक्स केयर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया।
रात से चल रहा सर्च ऑपरेशन
एटीएस की टीम अमन साहू गिरोह के बाबी खान सहित अन्य अपराधी को गिरफ्तार करने पतरातू पहुंची थी। घटना की पुष्टि करते हुए रामगढ़ एसपी पीयूष पांडे ने बताया कि अमन साहू गिरोह के अपराधियों के पतरातू में होने की सूचना पर रांची एटीएस और रामगढ़ पुलिस की टीम छापेमारी अभियान चला रही थी। इसी दौरान अपराध कर्मियों ने पुलिस पर हमला किया।अभी झारखंड एटीएस की पूरी टीम एवं रामगढ़ पुलिस के साथ पतरातू में सर्च अभियान चला रही है और अपराधियों की खोजबीन कर रही है।